- इंदौर, न्यूज़, शहर

ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल महाविद्यालय में ‘प्रारम्भ’- एक नया सफर 2022 से नए सत्र का हुआ आगाज

Spread the love

इंदौर/ ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल महाविद्यालय परिसर में वार्षिक सत्र 2022- 23 के लिए नए सत्र के बीबीए, बीकॉम,बीए,बीएससी, एग्रीकल्चर,बीएएलएलबी, विभाग के नवीन विद्यार्थियों के स्वागत में इंडक्शन कार्यक्रम ‘प्रारंभ’ – एक नया सफर…..2022 का आयोजन किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों और विद्यार्थियों का तिलक लगाकर व पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रुप मे नेशन आइकॉन मि. रणजीत सिंह (सिंघम) एवं मनोचित्सक विभाग की प्रमुख डॉ. निधि बुखरिया जैन ने कार्यक्रम में शिरकत की|
साथ ही महाविद्यालय के डॉयरेक्टर डॉ. सीमा तिवारी, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. विकास जैन, प्राचार्य श्रीमती डॉ मनजीत कौर, प्राचार्य डॉ.पवनदीप शुक्ला (फार्मेसी), श्री शांतुनू तिवारी, मार्केटिंग डायरेक्टर  सदानंद भेरवे कार्यक्रम में शामिल हुए। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर एवं सरस्वती पूजन से किया गया | सभी गणमान्यो का स्वागत कर कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. विकास जैन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्था की विगत उपलब्धियों पर प्रकाश डाला|

विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मनोचिकित्सक डॉ निधि जैन बुखारिया ने नवीन विद्यार्थियों से अपने प्रेरणात्मक विचार एवं अनुभव साझा कर उन्हें सफल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। तथा विशेष अतिथि के रूप में मि. रणजीत सिंह (सिंघम) ने छात्रों को जीवन के वास्तविक मूल्य से परिचित करवाते हुए यातायात नियमों के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों के परिचय के साथ ही महाविद्यालय में पूर्व वर्षो में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियाँ भी प्रदर्शित की गई|

मंच पर एंकरिंग कार्य वंशिका डांगी, शिवानी पालनपुरे ने विद्यार्थियों के ज्ञानवृद्धि एवं मनोरंजन के लिए कुछ क्विज तथा विशेष खेलों का आयोजन भी किया गया | जिसका मंच संचालन प्रो. श्रुति जैन, कार्तिका मेहता प्रो. मीनाक्षी मिश्रा के द्वारा किया गया अंत में सभी विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया । आभार प्रदर्शन विभाग प्रमुख प्रो. राजेश सोडानी द्वारा किया गया। संस्था द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों एवं विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन रखा गया।
कार्यक्रम की यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया विभाग प्रभारी प्रो.प्रतीक सोनी , प्रो .चिंतामन परिहार के द्वारा दी गई।