- उज्जैन, खेल, शहर

केंद्रीय विद्यालय उज्जैन की चार्वी मेहता ने रीजनल चेस चैंपियनशिप जीती

Spread the love

*राष्ट्रीय स्पर्धा में शिरकत करेगी*

भोपाल/ भोपाल में 1 से 3 सितंबर तक चल रही रीजनल स्पोर्ट्स मीट में केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन की प्रतिभावान छात्रा कु चार्वी मेहता ने 14 वर्ष से कम आयु समूह में सभी राउंड जीतकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। कु.चार्वी मेहता राष्ट्रीय स्पर्धा में केंद्रीय विद्यालय की रीज़नल टीम का नेतृत्व करेगी।

यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय उज्जैन के क्रीड़ा अधिकारी राहुल राव ने दी। आपने बताया कि रीजनल मीट में पहली बार भागीदारी कर सभी मुकाबले जीतने वाली कु.चार्वी इंटरनेशनल मलखंब अंपायर एवं विक्रम व विश्वामित्र अवार्ड से अलंकृत डॉ आशीष मेहता एवं इंजीनियर श्रीमती तरुश्री मेहता की सुपुत्री है। इन्हें राष्ट्रीय आर्बिटर नीरज सिंह कुशवाह एवं अरबाज शेख द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कु.चार्वी की उपलब्धि पर प्राचार्य मुकेश कुमार मीणा,उप प्राचार्य संदीप पौंडरिक सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।