- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

भारत को स्वावलंबी बनाना है तो हमें रोजगार मूलक बनना होगा- श्री भालेराव

Spread the love

उज्जैन/ विश्व गुरु रहे भारत को स्वावलंबी बनाने हेतु हम सबका दायित्व है कि हम रोजगार मूलक बने। स्कूलों में भी बच्चों को शिक्षा के साथ व्यापार उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण समय-समय पर दीया जाना चाहिए जिससे देश का भविष्य उज्जवल हो सके और देश की भावी पीढ़ी नौकरी तलाशने की बजाए नौकरी देने में सक्षम हो जाए। स्वदेशी स्वावलंबन से ही भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और देश एक बार फिर सोने की चिड़िया के रूप में विश्व में अपनी पहचान स्थापित कर सकेगा
उक्त उद्गार कादंबिनी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन को मुख्य वक्ता मनोहर भालेराव संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की भूमिका स्वदेशी जागरण मंच के मालवा प्रांत के सह संयोजक दिलीप सिंह चौहान ने रखते हुए स्वावलंबी बने भारत अभियान विषय पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रखी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य मंजू कीर्ति वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहां की शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी नहीं होना चाहिए हम उत्पादक बने हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम स्वयं के बलबूते पर रोजगार खड़ा करें और अपने व्यापार उद्योग में अन्य लोगों को नौकरी दे सकें। कार्यक्रम के अंत में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में पधारे अतिथियों को सम्मान पत्र भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन मंच के जिला संयोजक राजकुमार अग्रवाल ने किया एवं आभार व्यक्त विभाग सहसंयोजक धीरज गोभुज ने माना।