- Uncategorized, उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट द्वारा अधिक मूल्य वसूलने पर प्रकरण दर्ज

Spread the love

उज्जैन/ नापतौल विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी कि तेलीवाड़ा स्थित रिलायंस स्मार्ट पाइंट द्वारा एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय की जा रही है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उन्होंने रिलायंस स्मार्ट पाइंट तेलीवाड़ा से ब्रुक बांड ताजा चाय पत्ती का एक किलो का पैकेट, जिस पर एमआरपी 230 रुपये अंकित है, खरीदा परंतु बिल में 297.60 रुपये लगाकर अधिक मूल्य वसुला गया।

रिलायंस स्मार्ट पाइंट पर उपस्थित होकर शिकायत की जांच की गई। संस्थान पर 230 एवं 270 रुपये की माह 07/22 एवं 08/22 की पैकिंग के ब्रुक बांड ताजा चाय पत्ती के पैकेज विक्रय हेतु रखे पाये गये। स्टोर मैनेजर द्वारा स्वीकार किया गया कि बिलिंग करने वाले लड़के द्वारा ग़लती से अधिक मूल्य वसुला गया है। अतः विधिक माप विज्ञान पैकेज में रखी वस्तुएं नियम-2011 के नियम 18-2 का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।