- उज्जैन, धार्मिक, शहर

ज्ञान मंदिर में भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया गया

Spread the love

उज्जैन/ पर्वाधीराज पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव मनाया गया। जन्म महोत्सव में श्री राजेंद्र सुरी जैन ज्ञान मंदिर नमकमंडी में प्रातः पूजन-स्नात्र की धूम रही। जन्मोत्सव में कल्पसूत्र वाचन किया गया। भगवान की माता त्रिशला द्वारा भगवान के जन्म के पूर्व देखे गए 14 स्वपनों के चांदी के प्रतीक चिन्हों को एक-एक कर लाभार्थी परिवारों द्वारा पूजन कर सभी को दर्शन कराए गए। गुजरात से पधारे गुरु भाई पार्थ जी बोहरा, प्रीत जी संघवी एवं राज जी चंडालिया द्वारा चौबीसों तीर्थंकरों के गर्भ काल में घटित घटनाओं एवं चमत्कारों के साथ भगवान का जन्म वाचन किया गया। भगवान की आरती का लाभ जयंतीलाल माणकलाल कोठारी परिवार द्वारा लिया गया तो गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्र सूरीश्वर की आरती का लाभ प्रतापचंद चांदमल मेहता परिवार ने लिया। जन्म वाचन के पश्चात भगवान को चांदी के पालना जी के साथ प्रदीप कुमार कन्हैयालाल मेहता परिवार के यहां बैंड बाजे एवं जुलूस के साथ ले जाया गया जहां रात्रि को पालना जी की भव्य भक्ति की गई।

लक्ष्मी जी के सपना जी के पूजन का लाभ शरदकुमार रमणीक लाल कोठारी परिवार ने लिया। संजय कोठारी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में घासीराम कालूराम गिरिया परिवार को भगवान का मुनीम बनाया गया। दिलीप दीपेश कोठारी परिवार द्वारा सभी लाभार्थियों का बहुमान किया गया तो स्वामी वात्सल्य के साथ भंवरलाल मनीराम कोठारी परिवार द्वारा साधार्मिक भक्ति की गई। चांदी के अन्य सपना की पूजन का लाभ मनोरमादेवी पारसचंद कोठारी, अजीतकुमार विनम्र धारीवाल, अनिल कालूहेड़ा, प्रेमकुमार पारसचंद विधायक, महेश कुमार शांतिलाल मेहता, कल्याणमल अभिनंदन कंकरेचा, हुकुमचंद मिश्रीलाल चोरडिया, सुभाष सिंह जय सिंह डागरिया, मनोहर लाल तख्तमल नाहर, सुशीला देवी रमणीकलाल कोठारी परिवार ने लिया। कल्पवृक्ष का लाभ अभय अभिषेक सेठिया परिवार ने लिया। पारस चंद चांदमल पगारिया परिवार द्वारा सभी को केशर के छापे लगा कर भगवान के जन्म की खुशियां मनाई गई।

मीडिया प्रभारी नितेश नाहटा एवं वीरेंद्र गोलेचा ने बताया कि बाबूलाल जी चौधरी, भेरूलाल जी तातेड, विकास सेठिया, पारसचंद गोलेछा ,सरदारमल कोठारी परिवार द्वारा झांन्न बजाते एवं चवँर डुलाते हुए भगवान को पालना जी में विराजमान कर पूजन किया गया।

समाज जनों से खचाखच भरे हॉल में स्वर लहरी राजेंद्र पटवा की संगीतमय भजनों के साथ सभी भक्ति के साथ भाव विभोर हो गए। सभा में विधायक पारस जैन ,शांतिलाल रुनवाल, माणकलाल गिरिया, प्रताप मेहता ,राजबहादुर मेहता, पार्षद रजत मेहता ने सभी का उत्साहवर्धन किया।