- उज्जैन, न्यूज़, शहर

सड़क हादसे में 4 स्कूली छात्रों की मौत, घायल छात्रों को अस्पताल लाया गया

Spread the love

उज्जैन/ आज सुबह उन्हेल नागदा रोड पर एक ट्रक चालक ने अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तूफान गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप 4 स्कूली छात्रों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा कर घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री देवड़ा ने मृत बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना की बे दिवंगत परिवारों को इस दुखद घटना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। घटना के संबंध में जब और अधिक जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो यह बताया गया कि एक छात्र को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु इंदौर भेजा गया है जबकि 8 छात्रों को उज्जैन जिला चिकित्सालय में उपचार दिया जा रहा है वही 2 छात्रों को मामूली चोट आने से नागदा जनसेवा अस्पताल में उपचार की व्यवस्था बनाई गई है
विदित रहे कि उज्जैन में आज बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलेगी जिला प्रशासन शाही सवारी की तैयारियों में जुटा हुआ है वही स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई है ऐसे में जिले मैं आज स्कूल चालू होना कलेक्टर के आदेश को नजरअंदाज किया जाना है।