- धार्मिक, विडियो, विदेश, शहर

सावन मास की तीसरी सवारी पर उमड़ा जनसैलाब, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की पूजन

Spread the love


उज्जैन/ सावन मास में बाबा महाकाल की तीसरी सवारी जगन्नाथ पंचमी के 1 दिन पहले होने से देशभर से धर्मालु जनों का जनसैलाब धार्मिक नगरी उज्जैन में उमड़ पड़ा। बाबा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु गन पलक पावडे बिछा कर संघर्ष करते हुए देखे गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्निक सवारी में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक सवारी में साथ चल रहे थे।
यह विदित रहे कि जगत नाग पंचमी के पर्व पर श्री महाकालेश्वर बाबा के शिखर मैं विद्यमान प्राचीन श्री नागचंद्रेश्वर का मंदिर बना हुआ है जिसके पट वर्ष में केवल एक बार जगत नाग पंचमी के पावन अवसर पर खुलते हैं। श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन हेतु आज शहर में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है जिससे बाजारों में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।
श्री महाकालेश्वर बाबा की पालकी के साथ घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा ध्वज लिए हुए अधिकांश लोग देखे गए वही सवारी मार्ग में भी जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर आगामी 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व को मनाने का संदेश दिया गया।