- देवास, न्यूज़, शहर

बूस्टर डोस लगाने में संस्था केयर इंडिया ने किया सहयोग

Spread the love

देवास /संस्था केयर इंडिया WOMEN+WATER परियोजना द्वारा कोविड-19 बूस्टर डोस लगाने में सहयोग किया गया भारत में 18 साल से 59 साल के लोगों को 15 जुलाई 2022 से भारत में 18 साल से 59 साल के लोगों को आज से फ्री में बूस्टर डोज लगेगी। अगले 75 दिनों तक सभी लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया जाएगा। सरकारी टीकाकरण केंद्रों में जाकर लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं। दरअसल, स्टडी में पता चला है कि दोनों डोज वैक्सीन के शुरूआती लेने के बाद करीब छह महीने में एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगता है, ऐसे में बूस्टर डोज की मदद से बॉडी की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। बता दें कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को पहले से ही मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जा रही है। से फ्री में बूस्टर डोज लगेगी। अगले 75 दिनों तक सभी लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर अभियान चलाया गया है।
संस्था केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना से मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार मालवीय उपस्थित रहे l