- उज्जैन, धार्मिक, विडियो, शहर

महाकाल मंदिर में सावन माह के पहले दिन भीड़ उमड़ी

Spread the love

उज्जैन/ वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद अब कालों के काल बाबा महाकाल के आंगन में भी एक बार फिर परंपरा अनुसार सावन भादो मास को मनाया जा रहा है । सावन माह के प्रथम दिन बड़ी संख्या में देर रात से ही श्रद्धालु भस्म आरती दर्शन के लिए कतार में लग चुके थे। वहीं बाबा के दर्शन हेतु दिनभर दरबार में भीड़ देखी गई। विश्व विख्यात द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन हेतु समूचे भारत से श्रद्धालुओं का आगमन सावन भादो मास में होता है। परंपरा अनुसार सावन भादो मास में बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल-चाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। शहरवासी पलक पावडे बिछा कर बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ लेते हैं। इस बार 18 जुलाई सोमवार को बाबा महाकाल की प्रथम सवारी परंपरागत पुराने मार्ग से ही निकलेगी। विदित रहे कि करो ना काल के दौरान केवल रस्म अदायगी के रूप में बाबा महाकाल के मुखोटे को भारी सुरक्षा बल के इंतजाम के साथ शिप्रा नदी तक ले जाया गया था जहां परंपरा अनुसार पूजन अभिषेक किया गया कर महाकाल मंदिर सवारी लाई जा रही थी। लेकिन इस बार श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने पुरानी परंपरागत मार्ग से ही बाबा की सवारी को निकालने का निर्णय लिया है।