- उज्जैन, न्यूज़, शहर

लायन क्लब महाकाल द्वारा अन्नपूर्णा सेवा योजना का शुभारंभ, 200 लोगों को किया जाएगा प्रतिदिन भोजन वितरित

Spread the love

उज्जैन/ लायंस क्लब उज्जैन महाकाल के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया कल बिरला चोराहा स्थित चमत्कारी बाल हनुमान मंदिर पर अन्नपूर्णा सेवा का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयर पर्सन -1 लायन धर्मेन्द्र सराफ विशेष अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन राकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि पूर्व निगम अध्यक्ष प्रकाश जी चित्तौडा ,अंतराष्ट्रीय कवि लायन अशोक भाटी एवं जोन चेयरपर्सन लायन गुरदीप सैनी के आतिथ्य में हुआ।
क्लब अध्यक्ष् लायन शैलेन्द्र रावल और सचिव ला विशाल नीमा के द्वारासर्वप्रथम मंदिर के पुजारी मनीष पारीक का उनके जन्मदिवस पर अभिनन्दन* किया गया। स्वागत उदबोदन लायन अरुण जी भूतड़ा द्वारा दिया गया वह अन्नपूर्णा सेवा की जानकारी क्लब अध्यक्ष लायन शैलेंद्र रावल द्वारा दी गई तत्पश्चात भोजन वितरण किया गया।
इस सेवा गतिविधि के तहत प्रतिदिन 200 निर्धन और निराश्रित लोगो को निःशुल्क भोजन* वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य ला श्याम माहेश्वरी,ला ओम प्रकाश बाहेती,ला विट्ठल नागर,ला अरुण भूतड़ा,ला अभिज़र सेठजीवाला,ला संजीव गाडगिल,ला अमित शुक्ला की उपस्थिति रही। ये जानकारी क्लब के पी आर ओ ला विजय तिवारी द्वारा दी गयी।