- इंदौर, खेल, शहर

टूर्नामेंट में बना 36 गेंद पर 152 रन का रिकॉर्ड

Spread the love

*Media series season 9*
*3rd day*

*टूर्नामेंट में बना 36 गेंद पर 152 रन का रिकॉर्ड*

इंदौर। आज का मैच वाकई देखने लायक था। कल के मैच का अग्निबाण का 36 गेंद पर 147 रन बनने का रिकॉर्ड आज प्रभातकिरण के पत्रकारों ने तोड दिया।उन्होंने मात्र 36 गेंदों पर 152 रन बनाकर जीत हासिल की। तक्षशिला परिसर में चल मीडिया सेशन 9 में आज के 5 मैच रखे गए।
1 डीजीयाना न्यूज vs फ्री प्रेस
2 हार्ड न्यूज vs बंसल न्यूज
3 पुलिस प्रशासन vs पत्रकार एकादश
4 दबंग दुनिया vs प्रभात किरण
5 नईदुनिया vs अग्निबाण
आज पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैच खेला गया। इसमें पुलिस के आला अधिकारियों ने शानदार बल्लेबाजी करते मैच को अपने कब्जे में कर लिया।हालाकि पत्रकार साथी भी जमकर खेले।अच्छी बोलिंग के साथ बेटिंग ने पुलिस टीम को जीत दिलाई। सबसे दिलचस्प मैच दबंग दुनिया और प्रभातकिरण का रहा जिसमें रिकॉर्ड स्कोर बना। आयोजक दिपक कर्दम ने बताया कि आज अतिथि के रूप म.प्रदेश क्रांगेस कमेटी गोविंद अग्रवाल, शैलेष गर्ग,अमन बजाज, गिरधर नागर, संदीप गोयल,किशोर कोडवानी,खजराना मंदिर के सुमित गुरु, ए.एसपी गुरू प्रसाद पाराशर पधारे। श्री अग्रवाल ने खेल का जीवन मे बहुत महत्व बताया।उन्होंने कहा कि पहले कहते थे कि खेलोंगे कुदोगे बनोगे खराब।पढोगे लिखोगे बनोगे नबाब,लेकिन आज उल्टा है खैल मे ही आदमी नबाब बन सकता है। विराट कोहली या सानिया मिर्जा को देखलो। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव नवनीत शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार संजय जोशी,अनमोल तिवारी,महेन्द्र सोनगरा, अशोक शर्मा, पंकज शर्मा, पराक्रम सिंह,विरेन्द्र सिंह,अतुल गौतम,अनील शुक्ला, सुमीत ठक्कर, आलोक शर्मा,कपिल नीले के साथ कई पत्रकार मौजूद थे।
आयोजन में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी को आकर्षण पुरस्कार दिए गए। आयोजन के विशेष सहयोगी कौटिल्य एकडेमी
डिजियाना न्यूज नेटवर्क है।