- न्यूज़

नेहरु ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था को अंगीकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Spread the love

छतरपुर/स्थानीय शासकीय महाराजा महाविद्यालय के विवेकानंद भवन में “नेहरु और प्रजातंत्र” विषय पर एक विचार संगोष्ठी प्राचार्य डा. एल.एल.कोरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें वक्ता के रूप राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डा. अर्चना शर्मा व प्राध्यापक डा. कल्पना वैश्य शामिल हुई। संचालन डा. बहादुर सिंह परमार ने किया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती व नेहरु जी के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। तदुपरांत छात्र छात्राओं ने पुष्प मालाओं और गुच्छों से अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत गीत के बाद वक्तव्य देते हुए डा. कल्पना वैश्य ने नेहरु के स्वातंत्रता संग्राम में योगदान के साथ उनके आधुनिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उनका कहना था कि नेहरु की आधुनिक सोच से हमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था मिली। उन्होंने अनेक योजना आयोग जैसी संस्थाओं को देश को दिया। डा. अर्चना शर्मा ने नेहरु के प्रजातंत्र सम्बंधी विचारों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक तथा राजनीतिक प्रजातंत्र के बारे में बताया। इस अवसर पर डा. ममता बाजपेयी, प्रो. एन. के. जैन ने भी अपने विचार रखे। अतिथि विद्वान संदीप चौरसिया तथा राजा राम चौरसिया ने भी नेहरु जी के व्यक्तित्व पर विचार रखे।
इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।