- इंदौर, शहर

नगर निगम की भू माफिया पर बड़ी कार्यवाही,अवैध कालोनी को किया धराशायी

Spread the love

आनंद जैन
इंदौर/ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल अपने ब्यान में साफ जता दिया था कि भू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। इसी के मद्देनजर आज खजराना क्षेत्र में बडी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उनके बयान के बाद खजराना के पास 10 एकड़ में बसी अवैध कालोनी के सभी निर्माण जमीदोज कर दिए गए।
जिला प्रशासन,नगर निगम, पुलिस प्रशासन ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए खजराना क्षेत्र के एमआर 9 पर 10 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कालोनी के सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बताया जाता है कि खजराना के अफसर पटेल द्वारा उक्त कालोनी को विकसित किया गया था। कालोनी में प्लाटों का क्रय विक्रय जारी था। कई लोगों ने कच्चे पक्के निर्माण कर लिए थे। कालोनी की कुछ जमीन प्रस्तावित एमआर 9 में आती है। जबकि कुछ भाग सीलिंग की भूमि का है। भूमाफिया के ऊपर यह बडी कार्रवाई की गई।