- न्यूज़

40 लाख की अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस ने जप्त किया

Spread the love

राजगढ़/आज लगातार तीसरे दिन अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए जिला पुलिस राजगढ़ द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस राजगढ़ द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसके तहत माचलपुर की पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक सहित करीब 40 लाख रुपये की हजारों लीटर अवैध शराब और वाहन की धरपकड़ करने में सफलता अर्जित की है।
जिले के पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा, भापुसे का अपराधों के प्रति सख्त रवैया एवं संवेन्दनशीलता सर्वविदित है, अतः जिला पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना माचलपुर प्रभारी रामकुमार रघुवंशी एवम उनकी पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेडडी के मार्गदर्शन में यह बड़ी कार्यवाही की गई है।
थाना माचलपुर प्रभारी को 25 नवंबर 19 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक क्रमांक जीजे 11 वाय 5707 झालावाड तरफ से अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर इंदौर तरफ जा रहा है मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु थाना माचलपुर के उपनिरीक्षक जितेंद्र अजनारे के नेतृत्व मे हमराह फोर्स के साथ मोदी परिसर के सामने बिजली के खंबे की रोशनी मे वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई, करीबन आधा पौना घंटे के बाद झालावाड तरफ से मु‍खविर बताये अनुसार नंबर का ट्रक आता दिखा जिसे चेकिंग पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक व क्लीनर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम कासम पिता लाखा भाई गामेती उम्र 36 साल निवासी खोडिया नगर सावलपुर थाना व तालुका जूनागढ गुजरात व क्लीनर ने अपना नाम अजय पिता सरमन भाई रातिया मेहर उम्र 19 साल निवासी गली नंबर 04 कृष्णपुरा बाटवा थाना बाटवा जिला जूनागढ गुजरात का होना बताया। दोनो पकडे गये व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ जबाव देने लगे, संदेह होने से ट्रक मे लगे तिरपाल को हटा कर चेक किया गया तो उसमे 450 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब रखी पाई गई । जिसमे 175 पेटी पार्टी स्पेशल व्हिस्की व 275 पेटी क्रेजी रोमीयो कंपनी की अवैध अग्रेंजी शराब मिली जिसकी कीमत करीबन 27 लाख 65 हजार 500 रूपये एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त टाटा ट्रक कीमती करीबन 10 लाख 25 हजार को विधिवत जप्त किया गया, एवं पकडे गये आरोपियों को हिरासत में लेकर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध थाना माचलपुर में अपराध क्र. 388/19 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद् कर विवेचना मे लिया गया।
इस प्रकार थाना माचलपुर की टीम द्वारा की गई तत्पर कार्यवाही के फल स्वरुप अवैध शराब के गोरखधंधे में लिप्त आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया एवं उनसे भारी मात्रा में अवैध रूप से परिवहन की जा रही कुल 3951 लीटर अवैध अग्रेंजी शराब व टाटा ट्रक सहित कुल 37 लाख 90 हजार 700 रूपये का मशरूका जप्त किया जा सका, इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी. रामकुमार रघुवंशी, उप निरी. जितेन्‍द्र अजनारे, सउनि राधेश्याम ठाकुर, सउनि ताराचंद, प्रआर. 410 सुनील कुशवाह, प्रआर. 836 प्रकाश चौहान, आर. 342 फतेह सिंह, आर. 336 चेतन सिंह, आर. 728 नरेंद्र झाला, आर. 781 अमित श्रीवास्तव ,प्रआर 122 मेहमूद, आर 840 राजवीर, सैनिक 32 मनोहर सिंह की महत्वपूर्ण भमिका रही। उक्त टीम को पृथक से पुरूस्कृत करने की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घोषणा की गई है।