- ज्योतिष, धार्मिक

सूर्य देव को अर्घ्य कैसे दिया जाता है, इसके क्या नियम है, अर्घ्य कब किस समय तक दिया जा सकता है

Spread the love

*????जिज्ञासा और समाधान ????*

*समाधान*
????????????????????

????महाभारत में कथा है क‌ि कर्ण न‌ियम‌ित सूर्य की पूजा करते थे और सूर्य को जल का अर्घ्य देते थे। सूर्य की पूजा के बारे में भगवान राम की भी कथा म‌िलती है क‌ि वह भी हर द‌िन सूर्य की पूजा और अर्घ्य द‌िया करते थे। शास्‍त्रों में भी कहा गया है क‌ि हर द‌िन सूर्य का जल देना चाह‌िए और बहुत से लोग इस न‌ियम का पालन भी करते हैं। लेक‌िन इसके भी न‌ियम हैं ज‌िन्हें जानकर सूर्य को जल दें तो जीवन के व‌िभ‌िन्न क्षेत्रों में इसका लाभ प्राप्त क‌िया जा सकता है।
हिंदू संस्कृति में अर्घ्य दान यानी जल देना सामने वाले के प्रति श्रद्धा और आस्था दिखाने का प्रतीक है। लिहाजा स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य देने का अर्थ है जीवन में संतुलन को आमांत्रित करना।अघर्य देते समय सूर्य के नामों का उच्चारण करने का विघान है।बस इतना ही कि सुबह सूर्योदय पूर्व उठें और नित्यकर्मों से निवृत्त हो स्नान कर ले ,शुद्ध वस्त्र धारण कर एक लोटा शुद्ध जल लें ,उसमे एक चुटकी रोली ,थोड़ा गुड और लाल फूल डालें ,अब उगते सूर्य को यह जल अर्पित करें अपने हाथों को सर की उंचाई तक रखते हुए ,यहाँ केवल इतना ध्यान दें की सूर्य उगता हुआ हो जिसे आप देख सकें अर्थात लालिमा युक्त निकलता सूर्य हो न की तपता हुआ

????आइये मै नवीन सांखला आपको बताते हैं कि अब हम सूर्य को जल देने कि विधि के बारे में जानते हैं।

(1) ????सूर्य को जल देने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता हैं। जब भी सूर्य उदय होतब से लेकर 2 घंटे बाद तक।

(2) ????जल देने से पहले आपको नहाना चाहिए। अगर किसी कारण वश आप नहानहीं सकते तो कम से कम अपने हाथो , पैरो और मुँह को धो लेना चाहिए।

(3) ????सूर्य को जल एक ताम्बे के बर्तन में देना चाहिए।

(4????) बाहर जा कर नंगे पैर हाथ में ताम्बे का लोटा जिसमे अपने ताज़ी जल भरा हो पूर्व कि दिशा में सूर्य को देखते हुए जल देना चाहिए।

(5)???? बरतन को दोनों हाथो से पकड़ कर सूर्य कि और ले जाइये और धीरे धीरे पानीको सूर्य कि और देखते हुए किसी पेड को देना चाहिए।

(6) ????अगर आपको सूर्य दिखाई भी नहीं दे रहा हो तो भी पूर्व कि दिशा में देखते हुए ही जल देना चाहिए। और सूर्य कि किरणों को जल कि धारा में से देखिए।

(7) ????इसके बाद जो जल आपने सूर्य को दिया हैं। उस जल को उंगलिओ से स्पर्शकरके उन उंगलिओ को माथे से और दोनों आँखों से लगाये

(8)???? जहाँ पर आपने जल दिया हैं। अगर हो सके तो उस जल को पैरों के निचे न आने दे। और सबसे अच्छा होगा। कि वो जल आप किसी पेड को ही दे

????????नवीन सांखला ????????
????????9827254555????????
????????????????????????????????