- न्यूज़

छात्रों का केडिट अवार्ड के लिए चयन

Spread the love

छतरपुर/प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 71वें एनसीसी दिवस पर भोपाल में राज्यस्तरीय भव्य कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये जाने वाले ए एन ओ व कैडिटो की सूची जारी कर दी गयी है।
25 एम पी बटालियन छतरपुर के कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार एनसीसी डे अवार्ड के लिए चयनित ग्रुप लेवल अवार्ड सागर की जो सूची जारी की गई है उसमें एक ए एन ओ व चार कैडिटो का चयन किया गया है।जिसमें 25 एम पी बटालियन छतरपुर के लिए गर्व कि बात है कि इसमें बटालियन के तीन बेस्ट कैडिटों ने चयनित होकर कीर्तिमान स्थापित किया है।इन बेस्ट कैडिटों में सीनियर डिवीजन में शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर 2/25 से अंडर ऑफिसर मदन साहू पिता श्री चिरौंजीलाल साहू और जूनियर डिवीजन में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लवकुशनगर से कैडिट मयंक नागर पिता श्री बालकिशन नागर, एक्सीलेंस नंबर वन छतरपुर से कैडिट अनामिका सिंह पिता श्री राजेन्द्र सिंह के नाम शामिल है ।इन कैडिटो को 24 नवंबर को भोपाल में आयोजित 71 वें एनसीसी दिवस पर बेस्ट कैडिट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं कैडिटो के बेस्ट कैडिट अवार्ड में चयन को लेकर उनके परिजनों,शिक्षकों,दोस्तों सहित समस्त क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है और शुभकामनायें दी जा रही हैं।