- उज्जैन, न्यूज़, शहर

श्री महाकालेश्वर सेवक सम्मान समारोह आयोजित होगा दिसंबर में

Spread the love

 उज्जैन/ श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक मे हुए निर्णयानुसार समिति के अधीन कार्यरत अधिकारियों, प्रभारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों एवं सफाईकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य किए जाने के एवज में प्रतिवर्ष ‘‘श्री महाकालेश्वर सेवक सम्मान समारोह’’ आयोजित कर प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया हैं। इसी क्रम में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक सुजान सिंह रावत द्वारा नियमावली, प्रक्रिया, आवेदन का प्रारूप एवं सम्‍मान राशि तय करने हेतु समिति गठित की गयी है। जिसमें उपप्रशासक आशुतोष गोस्‍वामी, सहायक प्रशासक चन्‍द्रशेखर जोशी, मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक अधिकारी आर.के.तिवारी व सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव शामिल है। उक्‍त समिति सम्‍पूर्ण प्रस्‍ताव तैयार करके प्रशासक के समक्ष रखेगी। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के कर्मचारियों को आवेदन का प्रारूप दिया जा रहा है, जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्‍यता, अन्‍य योग्‍यता, मंदिर में कितने वर्षों से कार्य कर रहे है की जानकारी, वर्तमान पद तथा वर्तमान कार्य के अतिरिक्‍त किये जा सकने वाले कार्य तथा पूर्व में किये गये विभाग/पद/कार्य व कार्य अनुभव की जानकारी, अगर किसी विभाग में कार्य करने के इच्‍छुक हो तो उसका विवरण, मंदिर की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में कोई सुझाव हो व अन्य जानकारियॉ आवेदन के माध्‍यम से चाही गयी है। सभी कर्मचारी आवेदन भरकर अपने प्रभारियों के माध्‍यम से गठित समिति के समक्ष प्रस्‍तुत करेंगें। दिसम्‍बर माह में श्री महाकालेश्‍वर सेवक सम्‍मान समारोह आयोजित किया जावेगा।