- उज्जैन, न्यूज़, शहर

भाजपा द्वारा उज्जैन उत्तर–दक्षिण विधानसभा की संयुक्त संगठनात्मक बैठक संपन्न

Spread the love

संभाग प्रभारी श्रीमती लता वानखेड़े ने किया बैठक को संबोधित

उज्जैन /भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा उज्जैन उत्तर व दक्षिण विधानसभा की बैठक भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर आयोजित की गई । बैठक को प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी श्रीमती लता वानखेड़े ने संबोधित किया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार बैठक को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रभारी लता वानखेड़े ने कहा की एस आई आर के पहले चरण के बाद अब दूसरा चरण चल रहा है पहले चरण में प्रशासन की भूमिका थी अब दूसरे चरण में कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है । यही मतदाता सूची के आधार पर नगर निगम, विधानसभा, लोकसभा के चुनाव संपन्न होंगे । सारे चुनाव इसी सूची से संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करना है । हमें हमारी विचारधारा के लोगों के नाम जोड़ना है कोई नाम छूटे नहीं यह मुख्यमंत्री का क्षेत्र है हमें हर कार्य मैं आगे रहना है जिम्मेदारी के साथ काम करना है । बूथ की मजबूती और संगठन की शक्ति से ही चुनावों में ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित होती है, इसलिए आप सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में संगठन को और मजबूती देने के लिए कार्य करें।
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं जनसेवाभावी बनाने से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक को नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, एस आई आर प्रभारी अंबाराम कराड़ा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल जाटवा, प्रदेश मंत्री बबीता परमार, रूप पमनानी, महामंत्री जगदीश पांचाल, आनन्दसिंह खींची, कमल बेरवा, अनिल शिंदे सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।