उज्जैन/लोकमान्य तिलक महाआयोजन समिति के संयोजक और विधायक अनिल जैन कालुहेडा के नेतृत्व मैं आयोजन समिति के द्वारा उज्जैन उत्तर विधानसभा के 121 स्थान पर 25000 से अधिक कन्याओं का पूजन कर भोग लगाया जाएगा ।
जानकारी देते हुए सहसंयोजक जगदीश पाँचाल ने बताया कि संस्था के द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़कर इस महाआयोजन में अपने सहभागिता करने हेतु उनको भी विशेष रूप से इन कार्यक्रमों में जोड़ा जा रहा है जो कार्यक्रम में अतिथि के रूप में यजमान के रूप में उपस्थित रहने वाले हैं इस हेतु नगर के लगभग 5000 कार्यकर्ता प्रत्येक परिवार में जाकर बालिकाओं का पंजीयन कर उनको आमंत्रण का कार्ड देकर आए हैं वह कार्ड लेकर ही बालिका कार्यक्रम स्थल पर आएंगे इस हेतु प्रत्येक केंद्र पर बैनर लगाए जाएंगे एवं उनका अभिवादन करने हेतु उनको दुपट्टा उड़ा कर सम्मान भी किया जाएगा इस अभियान में प्रमुख रूप से अशोक केथवास, ऋषि वर्मा, सोनल जोशी, सुभाष डोडिया, पवन विश्वकर्मा, विजय दीक्षित, विक्रम ठाकुर, करुणा आनंद जैन, अजय तिवारी, रितेश जटिया, विजय चौहान, आशीष जादव सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता लगे हैं कार्यक्रम 28 सितंबर 2025 को प्रातः 9:30 बजे उज्जैन उत्तर के विभिन्न 121 स्थलों पर संपन्न होगा ।












