नगर निगम सभापति और कलेक्टर के द्वारा यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया
उज्जैन । गंगा दशमी के पर्व पर आगामी चार और 5 जून को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा भी सहभागिता की जाना प्रस्तावित है। इसी उपलक्ष्य में रविवार को नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव और कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान नरेश शर्मा, अनोखी लाल शर्मा, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक और संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम के लिए निर्धारित किए गए पूजा स्थल का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त प्रकाश की व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही घाटों की साफ सफाई करवाएं जाने, विभिन्न स्थानों पर रंग-रोगन किए जाने के निर्देश भी दिए गए। बताया गया कि शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा का संकल्प रामघाट से लिया जाएगा इसके पश्चात यात्रा आगे बढ़ेगी।
इसके पश्चात नरसिंह घाट, लालपुर घाट और गऊघाट का निरीक्षण किया गया। यात्रा के दौरान की रात्रि में लोग यहां पर विश्राम करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने पीएचई को यात्रियों के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए, साथ ही अगले दो दिनों में सभी घाटों की साफ सफाई का कार्य पूरा करने के लिए कहा।