- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य, शहर

वीडियो वायरल प्रकरण को लेकर उज्जैन आई जी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश

Spread the love

 

उज्जैन/ जिले के एक क्षेत्र में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए आज 24 मई को कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक (IG ऑफिस), उज्जैन में एक उच्चस्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) उज्जैन रेंज ने की। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन पुलिस अधीक्षक उज्जैन तथा विशेष जांच दल (SIT) – जिसमें थाना घट्टिया, थाना नागदा, एवं साइबर क्राइम शाखा उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं – उपस्थित रहे।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए

अपराधियों की तत्काल पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साइबर क्राइम शाखा द्वारा वायरल वीडियो की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराई जाए पीड़िताओं की गोपनीयता एवं मनोवैज्ञानिक सहायता का विशेष ध्यान रखा जाए।सोशल मीडिया की निगरानी कर अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं पर नियंत्रण किया जाए।संबंधित थानों को अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 354C, आईटी एक्ट की धारा 66E एवं 67, तथा आवश्यकता पड़ने पर पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह घटना समाज की सुरक्षा और मर्यादा के खिलाफ है तथा पुलिस द्वारा इस प्रकरण में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा एसआईटी को निर्देशित किया गया कि वे इस मामले की गहन विवेचना कर शीघ्र न्याय दिलाने हेतु प्रभावी कार्रवाई करें।