- उज्जैन, न्यूज़, शहर

नागदा में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में नि:शुल्क हेलमेट वितरित

Spread the love

उज्जैन पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं सहयोग से नागदा शहर में जी लियन मोबाइल (इं.) प्रा. लि. (विवो मोबाइल) द्वारा सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के इक्कीसवें चरण का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जानमाल की क्षति को रोका जा सके।

उज्जैन पुलिस की सराहनीय सहभागिता
इस अवसर पर उज्जैन पुलिस की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और प्रभावशाली बनाया। पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन और जन-जागरूकता का संदेश दिया गया, जिससे नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी।

*विशिष्ट अतिथिगण:*
1.  विधायक  तेज बहादुर सिंह चौहान
2. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उज्जैन ग्रामीण मयूर खंडेलवाल
3. डीएसपी ट्रैफिक, उज्जैन  दिलीप सिंह परिहार
4. सीएसपी, नागदा ब्रजेश श्रीवास्तव
5. थाना प्रभारी, नागदा निरीक्षक अमृतलाल गवरी

*अभियान की मुख्य विशेषताएँ:*
200 दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए।
महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी गई।
उज्जैन पुलिस अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा विषय पर नागरिकों को जागरूक किया।

*विवो मोबाइल्स की सीएसआर पहल:*
विवो मोबाइल्स और जी लियन मोबाइल्स (इं.) प्रा. लि. द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान आगामी महीनों में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित किया जाएगा। कुल 10,000 नि:शुल्क हेलमेट वितरण का लक्ष्य है।