- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, शहर

सिंहस्थ के कार्यों के सभी प्रस्तावों का संबंधित विभागों के अधिकारी पर्सनली मॉनिटरिंग करे

Spread the love

 

*प्रशासन का कार्य समस्याओं का समाधान तत्परता से करना- कलेक्टर श्री सिंह*

*कलेक्टर श्री सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की*

उज्जैन,19 मई। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने सोमवार सुबह समयावधि पत्रों की समीक्षा विक्रमादित्य संकुल भवन के कलेक्टर कार्यालय सभागृह में की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सिंहस्थ के कार्यों के सभी प्रस्तावों की पर्सनली मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि फेल्ड पेमेंट वाले कृषकों का पेमेंट अगले 2 दिन में सुनिश्चित करे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, एडीएम श्री प्रथम कौशिक, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा एवं सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकयतों के निराकरण की विभागवार और तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी शिकायत का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे।शेष लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकयतों का निराकरण त्वरित करे और उनके निराकरण की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा करे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासन का कार्य शिकायतों का तत्परता से समाधान करना है।शिकायत निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गंभीर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जो विभाग टॉप 10 में नहीं है वो सभी विभाग शिकायत निराकरण पर विशेष ध्यान देकर रैंकिंग सुधारे। टॉप 10 वाले विभाग विशेष ध्यान देकर शेष शिकयतों को बंद करवाकर टॉप पर आने का प्रयास करे।
बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। खेत तालाब, अमृत सरोवर,रिचार्ज पीट,पौधारोपण आदि के कार्यों की समीक्षा कर लक्ष्यनुसार कार्य करने को निर्देशित किया। इसके पश्चात् समग्र ई केवाईसी के कार्य प्रगति की समीक्षा कर नगरीय निकाय उन्हेल, तराना, माकड़ौन, महिदपुर,खाचरोद को समग्र ई केवाईसी कार्य मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए। समग्र ई केवाईसी कार्य पूर्ण करने के लिए पंचायतवार एवं वार्डवाइस लक्ष्य निर्धारित कर कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इसके पश्चात् कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल पत्रकों की समीक्षा की और सभी अधिकारियों को इनके निराकरण पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री सिंह ने अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों पर तुरन्त संज्ञान में लेकर समयावधि में निराकरण के निर्देश दिए। टीएल पत्रकों की समीक्षा के दौरान श्री सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के एसडीओ और असिस्टेंट डायरेक्टर ओबीसी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में नि : क्षय अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी अभियान की रूप रेखा की जानकारी दी गई।