उज्जैन/ बाल मंडल सिहस्थ अखाड़ा और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में भेरूणाला क्षेत्र से सोनू सिसोदिया के द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई।
अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से आम सनातनी को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया गया और 22 जनवरी 2024 को दीपोत्सव के रूप में अपने घर प्रतिष्ठान पर दीपक लगाने की अपील की गई। अक्षत कलश यात्रा में अखाड़े के कलाकारों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। यात्रा में शामिल संत निश्चलानन्दजी महाराज समाजसेवी सेलू यादव सहित बड़ी संख्या में सनातनी प्रेमी सम्मिलित हुए।