उज्जैन। नलखेड़ा की रहने वाली कथाकार वर्षा नागर को अखिल भारत अखाड़ा परिषद द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी जाएगी। महामंडलेश्वर उपाधि हेतु एक दिन पूर्व सुश्री नागर का संत संस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। संत संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण करने से पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष संत श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज और महामंडलेश्वर मंदाकिनी दीदी के के सान्निध्य क्षीरसागर स्थित हनुमान मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा सदावल मार्ग स्थित आश्रम के समीप पहुंची। जहां संत समाज द्वारा उपस्थित जन समुदाय को इस कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए धार्मिक संस्मरण सुनाए ।कार्यक्रम मेंयहां संतों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। गुरुवार को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष सहित देशभर के संतों के सान्निध्य में सुश्री नागर का पट्टाअभिषेक होगा।
उज्जैन में चल रही 58वीं मध्यप्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाड़ियों में दिखा जुनून
July 31, 2025खिलाड़ियों की सहभागिता, खेल परिसर में बना जोश और...
लाइफस्टाइल
उज्जैन के युवक का अपहरण कर फिरोती की मांग करने वाले जबलपुर के आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
September 13, 2025उज्जैन/ थाना चिमनगंज मंडी पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती के...