इंदौर/ बिजासन सांस्कृतिक चेतना सेवा समिति, की पारिवारिक बैठक, परिहार सहाब के फॉर्म हाउस पर सम्पन्न हुई बैठक के मुख्य विषय माँ बिजासन के दरबार मे आने वाले नवरात्रि में बच्चियों के गरबे व एक साथ दुर्गा सप्तशती चालीसा का पाठ ,करने की योजना क्रियान्वित की गई, साथ ही समिति के वरिष्ठ सदस्यों सदस्यों में रमेश चंद्र जी पाल साहब माता रानी के मार्ग को जाने वाले साइन बोर्ड हमारी भाभी जी स्वर्गीय श्रीमती सरोज पाल की स्मृति में आपके माध्यम से लगाया जाएगा इसके साथ ही हमारी समिति के वरिष्ठ सदस्य जगदीश लाल जी शर्मा के द्वारा आपकी माताजी स्वर्गीय मिस्त्री भाई शर्मा जी की स्मृति में माता रानी का वोटिंग कमरे सहित यथा स्थान पर आपके माध्यम से लगाया जाएगा मां बिजासन मैया आपके पूरे परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और आप मां की भक्ति में ही शक्ति के स्वरूप का दर्शन करवाएं यही समिति की कामना है कार्यक्रम में संरक्षक विजय सिंह परिहार श्याम बिहारी तिवारी हरि गांव शिंदे देवी सिंह चौहान सुभाष कापसे नारायण पुरोहित भूपेंद्र पोतदार अरविंद सिंह राजपूत संजय सिंह चौहान शैतान सिंह राजपूत करण सिंह मोर रमेश चंद्र पाल जगदीश शर्मा तेजाराम प्रजापत जगदीश जी गर्ग ब्रजमोहन जी शर्मा ब्रिज कविराज श्रीमती संध्या शर्मा सुरेश शर्मा पंडित संजय तिवारी सचिव बीना चौधरी प्रमिला चौहान रीता शर्मा मधु तिवारी रामप्रसाद चौधरी आप सभी का इस समिति के कार्यक्रम में आने का सौभाग्य समिति को मिला आप सबकी मनोकामना पूर्ण कर लेंगे लिए समिति मां बिजासन मैया से कामना करती है ।
उज्जैन की शतरंज स्टार चार्वी मेहता वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई
July 17, 2025*भारतीय महिला टीम में चयनित* उज्जैन। 24 वीं वर्ल्ड इंडिविजुअल...
डॉ. मेहता खेलों इंडिया यूथ गेम्स के लिए अंपायर मनोनीत
January 20, 2024लाइफस्टाइल
नमो नमो मोर्चा भारत में श्री रिछारिया नियुक्त हुए जिला अध्यक्ष
July 17, 2025भोपाल/ नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक् विजय हटवार...