उज्जैन /म. प्र. जन अभियान परिषद और श्री रामचंद्र मिशन के हार्टफुलनेश संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे विकास खंड घटिया के रुई सेक्टर के ग्राम शिपावरा, धुलेटिया, बांसखेड़ी, सालाखेड़ी, पिपलिया हामा, धनड़ा भल्ला, अहीर खेड़ा और बोरखेड़ा भल्ला मे आगामी अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व हार्टफुलनेश संस्थान की श्रीमती संगीता दीदी पाटकर और श्री जयंत जी पाटकर के द्वारा योग एवं ध्यान के प्रशिक्षण के शिविर का प्रथम सत्र ग्रामीणजनो के साथ आज से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर नवांकुर संस्था सुरभि जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रुपेश परमार व सभी ग्राम सरपंच प्रसफुटन समितियों के सदस्य उपस्तिथ रहे व योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण प्राप्त किया