उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित श्रीराम महल में श्री खाटू श्याम बाबा के फाग महोत्सव का आयोजन 25 फरवरी शनिवार को शाम 7 बजे से होगा और फूलों की होली खेली जाएगी ।
नीतू दीदी बाबा साहेब के सानिध्य में पीपलीनाका से काल भैरव मार्ग पर स्थित श्रीराम महल में श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम पर होने वाले इस फाग महोत्सव में भागवत आचार्य पं. मयंक व्यास वृंदावनवाले विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं खरगोन से श्याम बाबा के परम भक्त मधुर आवाज के धनी प्रसिद्ध गायक शुभम तारे अपनी मधुर आवाज और फूलों की होली से खाटू श्याम जी को रिझाएंगे।
श्री राम महल समिति ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि आकर धर्म लाभ लेवे।