- न्यूज़

कैंप के दौरान एनसीसी के छात्रों ने रोपे पौधे

Spread the love

छतरपुर/ छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी एनसीसी बटालियन द्वारा गौरईया ग्राम स्थित श्री कृष्णा आईटीआई काॅलेज में 1 नवंबर से दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सत्रह चलाया जा रहा है ।जिसमें पन्ना,छतरपुर,सागर,टीकमगढ़,रीवा,कटनी जिलों से 500 एनसीसी कैडिट व ए एन ओ शामिल हुए है।
कैम्प का सफल संचालन कर रहे सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प के छटवें दिन वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया ।जिसके तहत् कैम्प में शामिल समस्त एनसीसी परिवार ने मिलकर एक साथ पौधे रोपे।इस दौरान कैडिटो को वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ो का होना अति आवश्यक है ।वर्तमान में हम जिस विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे है उसका मुख्य कारण वृक्षों की संख्या में लगातार कमी होना ही है।भविष्य में पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने और पृथ्वी को विनाशलीला से बचाने के लिए पेड़ों का अधिक से अधिक संख्या में लगाया जाना अति आवश्यक है।उन्होंने बताया कि यह कैम्प लगातार 10 नवम्बर तक चलेगा।जिसमें प्रतिदिन विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियां सम्पन्न कराई जाएगी।
यह वृक्षारोपण अभियान सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में सफल सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में 25 एम पी एनसीसी बटालियन छतरपुर के पीआई स्टाफ,ए एन ओ कैप्टन डी आर अहिरवार पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव,लेफ्टिनेंट जी आर चौहान सागर, लेफ्टिनेंट व्ही एस शाक्य पी जी काॅलेज टीकमगढ़,लेफ्टिनेंट ओंकार सिंह रीवा, एस ओ अजय कुमार गुप्ता अजयगढ़़ पन्ना,एस ओ मंजू रिछारिया,केयरटेकर पूर्णिमा रावत शासकीय गर्ल्स पी जी काॅलेज छतरपुर,केयरटेकर किरण बहरोलिया जवाहर नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर तथा दीपती यादव,द्रोपदी पटेल,जयंती लोधी,जयंती अहिरवार,निहारिका,सोमेश साहू, सुनील कुमार अहिरवार, महेश पटेल,अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडिटों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।