- इंदौर, धार्मिक, शहर

मां रेवा की विशाल चुनरी यात्रा मैं हजारों की संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

Spread the love

इंदौर/नवरात्रि की भक्ती अब शहरवासियों पर दिखने लगी है। जगह जगह गरबा महोत्सव के साथ भजन और भंडारे भी प्रारंभ हो गए है। इसी के साथ चुनरी यात्रा का दौर भी शूरू हो गया है। आज मां रेवा भक्ती मंडल के तत्वाधान में विशाल चुनरी यात्रा पालदा से बंगाली क्लब नौलखा तक निकाली गई।

कार्यक्रम के आयोजक दिपक जायसवाल ने बताया का पिछले कई वर्ष से मां रेवा की चुनरी यात्रा निकाली जा रही है।इसमें हजारों की सख्या में मात शक्ति शामिल होती है। सभी माता बहनें चुनरी वाली साडी पहनकर आती है। वे हजार मीटर की चुनरी को थाम कर माता के द्वार पर पहुचती है ।कडी धूप के बावजूद भी बीना चप्पल के शामिल होती है। जगह-जगह स्वागत मंचों से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।यात्रा में घोडी बघी के साथ बैंडबाजो पर युवाओं की टोली भक्ती में नाचती नजर आई। इस अवसर पर विधायक उषा ठाकुर भी उपस्थित थी । उन्होंने मात् शक्ती को प्रणाम करते हुए आज गांधी जंयती पर सभी को प्लास्टिक मुक्त भारत करने की शपथ दिलाई। प्लास्टिक की थैली का त्याग कर कपडे की थैली का उपयोग करने की बात कही। इस अवसर पर पार्षद प्रणव मंडल,भारत मथुरावाला, दिनेश मल्हार, विवेक जैन,कमल यादव,विशाल यादव,धम्मु ठाकुर,मनोज कुमार के साथ सैकडों युवा भी चुनरी यात्रा में शामिल हुए।