- इंदौर, खबर हटके, शहर

विश्व ह्रदय दिवस पर इंदौर में हुआ उल्टा चलने का अनूठा आयोजन, प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी टीम ने लिया हिस्सा

Spread the love

इंदौर /वर्ल्ड हार्ट डे (WORLD HEART DAY) के अवसर पर “टीम इंडस हेल्थ प्लस” द्वारा शहर में एक अनूठा आयोजन किया गया। जिसमें अपने हृदय के लिए उल्टा चलने का एक किलोमीटर का कीर्तिमान बनाने का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि उल्टा चलने से हृदय मजबूत होता है और इस कसरत से हृदय के तमाम रोगों की संभावनाएं भी कम हो जाती है।
इंदौर शहर के बापट चौराहे से मेघदूत उपवन के बीच हुए इस बैक-वॉक में इंडस हेल्थ प्लस की टीम के साथ जहां प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान जिला इंदौर से ‘जिला अध्यक्ष’ भूपेंद्र पोद्दार अपने बेटे आदित्य एवं बेटी साक्षी के साथ शामिल हुए वहीं प्रकोष्ठ के सचिव संजय तिवारी तथा जिला मीडिया प्रभारी सुनील उपाध्याय भी बहुत से आमजन के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनें। बैक-वॉक की समाप्ति पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राव ने हृदय को सुरक्षित रखने के विषय पर अपने विचार व जानकारी दी।