- उज्जैन, शहर

नौकरी का झांसा देने वाले जालसाज को 5 वर्ष की सजा

Spread the love

उज्जैन /न्यायालय अनिल कुमार सोहाने सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपी सत्यनारायण उर्फ मोहनलाल पिता सिद्धुलाल मालवीय, उम्र 53 वर्ष निवासी नयापुरा चौसठ योगिनी मार्ग उज्जैन पुलिस थाना चिमनगंजमण्डी जिला उज्जैन को धारा 468 भादवि में 05 वर्ष की सजा, धारा 420 भादवि में 02 वर्ष की सजा, धारा 471 भादवि में 03 वर्ष की सजा एवं धारा 419 भादवि में 01 वर्ष की सजा एवं कुल 1,300/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
उप-संचालक (प्रशासन) डॉ. साकेत व्यास ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि दि 03 अप्रैल 2017 को दिन के 11ः00 बजे फरियादी हरिनारायण पिता रामचंद्र अपनी दुकान पर था तभी आरोपी सत्यनारायण ग्राहक बनकर चश्मा खरीदने आया और चश्मा खरीदने के बहाने अपनी पहचान लेक्चरार के रूप में देने लगा और अपना नाम सत्यनारायण यादव बताया एवं बोला कि मैं उज्जैन से तराना तक के सभी शासकीय स्कूलों को चैकिंग करने का काम करता हूं। मैं जाति एवं मूलनिवासी प्रमाणपत्र भी बनवाता हूं। मैंने कई लोगों को सरकारी नौकरियां लगवाईं है। मैं तुम्हारी भी चपरासी के पद पर नौकरी लगवा दूंगा। आरोपी सत्यनारायण ने फरियादी को 04 जुलाई 2017 को नौकरी पर लगाने का बोला था। नौकरी लगाने के एवज में फरियादी से आरोपी सत्यनारायण ने 1,20,000/- रूपये सरकारी खर्चों में लगना बताकर मांगे। फरियादी ने यह राशि थोडा-थोडा करके आरोपी को देने का बोला। वहीं फरियादी से 3,000/- रूपये प्राप्त किये, उसके बाद आरोपी सत्यनारायण फरियादी की दुकान पर आने-जाने लगा। आरोपी ने फरियादी से 10 महीने में 1,20,000/- रूपये प्राप्त किये और फरियादी की नौकरी भी नहीं लगवाई और फरियादी जब भी नौकरी की बात करता तो आरोपी नौकरी की बात को टाल देता था। जब भी फरियादी आरोपी सत्यनारायण के मोबाईल पर फोन लगाता तो वह हमेशा बंद रहता था और फरियादी आरोपी के दिये गये पते पर भी गया तो वह नहीं मिला। फरियादी ने थाना चिमनगंजमंडी पर उपस्थित होकर आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर चिमनगंजमंडी द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। आवश्यक विवेचना के पश्चात न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय से अभियोजन के तर्काे से सहमत होकर आरोपी को दण्डित किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एजीपी श्री मनीष गोयल द्वारा की गई।