- इंदौर, न्यूज़, शहर

प्रदेश में अब सरकारी अस्पतालों की सफाई, बिजली-पानी की जिम्मेदारी नगरीय निकाय संभालेगी, मंत्रियों के बीच बनी सहमति

Spread the love

इंदौर/ मध्य प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों सहित अन्य बड़े सिविल अस्पतालों में साफ़ सफ़ाई, पानी और बिजली का ज़िम्मा संबंधित नगरीय निकाय उठाएंगे। आज इंदौर पहुँचे नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह से स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने रेसीडेंसी कोठी में मुलाक़ात कर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। मंत्री श्री सिंह ने श्री सिलावट की माँग पर सहमति प्रदान की। समस्त नगरीय निकायों को इस संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने बताया कि जिला अस्पतालों और अन्य बड़े सभी अस्पतालों में साफ़ सफ़ाई एक बड़ी चुनौती है। नगरीय विकास विभाग के सहयोग से हम सभी जिला अस्पतालों में बेहतर वातावरण देना सुनिश्चित करेंगे। नगरीय निकाय बिजली और पानी की व्यवस्था का कार्य भी देखेंगे। मंत्री जयवर्धन सिंह ने आयुक्त नगर निगम इन्दौर को आज ही इस कार्य के संबंध में मौक़े पर ही निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया ।