- न्यूज़

फिल्मी हीरो की तरह कमर में पिस्टल लगाकर घूम रहे गप्पू से हथियारों का जखीरा बरामद

Spread the love

राजगढ़/( देवेन्द्र सेन द्वारा) थाना जीरापुर क्षेत्र अंतर्गत आज एक अलग ही मामला सामने आया है जिसमें जीरापुर के आवास कॉलोनी क्षेत्र में एक युवक के कमर में पिस्टल फंसा कर बोरी कंधे पर डाल कर घूमने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना जीरापुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के निर्देशन में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
सूचना की तस्दीक हेतु जीरापुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमेश यादव ने पुलिस टीम को आवास कॉलोनी तरफ भेजा जहां मुखबिर के बताए अनुसार हुलिए का एक आदमी कमर में पिस्टल फसाए कंधे पर जूठ का एक कट्टा लिए जीरापुर तरफ जा रहा था, सूचना की तस्दीक कर उक्त व्यक्ति के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने उपरांत पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उक्त आदमी को घेराबंदी कर पकड़ा। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम गप्पू शाह उर्फ गप्या पिता मन्ना शाह उर्फ मंजू शाह उम्र 23 साल निवासी आवास कालोनी जीरापुर बताया, आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस जप्त करने उपरांत उसके कंधे पर रखा जूट का कट्टा (बोरी) को खोलकर देखा जिसमे बड़ी मात्रा में अवैध हथियार रखे थे हथियारों में 6 छोटी बड़ी तलवारें और दो बेसबॉल के डंडे प्राप्त हुए जिन्हें आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया है आरोपी को थाने लाकर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 275/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी जीरापुर उमेश यादव एवं उनकी टीम में उनि देवेंद्रसिंह, सहायक उपनिरीक्षक इरफान खान, आर 498 गोपाल, आर 179 राय सिंह, आर 670 मिथुन , आर 163 कमल, आर 1012 दिलीप, आर 974 गोविंद, आर 538 रूप सिंह एवं आर 381 पवन का मह्त्वपूर्ण योगदान रहा है।