- खुजनेर, न्यूज़

नातरा और झगड़ा कुप्रथा के चलते हुआ समझौता

Spread the love

राजगढ़/( देवेन्द्र सेन द्वारा) थाना खिलचीपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बघेला की रहने वाली रामकलां बाई पिता प्रेमसिह सौधिया की शादी बचपन मे ही उसके परिजनो ने कमल सिह पिता गोरीलाल सौधिया निवासी कांगनीखेडा से कर दी थी इस बाल विवाह का दुष्पपरिणाम तब सामने आया जब रामकलां के बालिग होने पर वह प्रथम बार उसके ससुराल कांगनीखेडा गई तो उसके पति एवं ससुराल वालो द्वारा सबसे पहले रामकलां की शिक्षा को बंद करवा दिया उसका पति भी शराब का आदि था, उस समय रामकलां को अपना भविष्य खतरे मे नजर आया और उसने अपने माता पिता व परिजनो को ससुराल की सम्पूर्ण घटना बताते हुय ससुराल जाने से इंकार कर दिया तब सामाजिक कुप्रथा का एक और नया रूप देखने को मिला रामकलां के ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा जनवरी 2019 मे अपनी बहू रामकलां के ससुराल नही आने के कारण ग्राम बघेला मे आगजनी की घटना कारित की और गांव मे कई जगह नुकसान किया फिर झगडे की मांग कर लगातार आगजनी की घटना करने लगे, उक्त घटनाओ के चलते थाना खिलचीपुर मे आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 51/19 धारा 435 भादवि, अप.क्र. 156/19 धारा 435 भादवि, अप.क्र. 194/19 धारा 387,435,34 भादवि का पंजीबद्ध कर प्रकरण न्यायालय पेश किये गये, इसी दौरान सामाजिक लोगो द्वारा झगडा कुप्रथा के चलते रामकलां के परिवार से करीब 20 लाख रूपये की मांग की एवं 9 लाख रूपये झगडा देने का सामाजिक पंचायत ने फेसला सुनाया जिसे पीडिता व उसके परिजनो की हैसियत न होने से सामाज के लोगो द्वारा कुप्रथा के चलते उक्त महिला को अन्य जगह नातरे से बैठाने के भी कुप्रयास किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के कुशल निर्देषन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिह सिसौदिया एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निषा रेडडी के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा नातरा एवं झगडा कुप्रथा के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि वीरेन्द्र सिह धाकड द्वारा पीडिता एवं उसके परिजनो की सहायता की व उन्है न्याय दिलाने व इस कुप्रथा के चक्र को समाज से मिटाने के लिये भरसक प्रयास किया, पुलिस अधीक्षक द्वारा नातरा झगडा कुप्रथा को मिटाने के लिये जिले मे चलाये जा रहे अभियान के सार्थक प्रयासो का परिणाम आज सामने आया जब पीडिता रामकलां के ससुराल पक्ष द्वारा स्वयं एक शपथ पत्र नोटरी कराकर पुलिस के समक्ष पीडिता को कभी परेशान न करने एवं नातरा झगडा कुप्रथा का विरोध करते हुये पीडिता के परिवार से किसी प्रकार का कोई झगडा नही मांगने का संकल्प लिया व समाज सुधार की दिषा मे खिलचीपुर पुलिस के प्रयास से एक कदम और आगे बढाते हुये पीडिता के ससुराल पक्ष द्वारा पीडिता की मनपसंद की शादी मे स्वयं सहयोग करने का एलान किया इस सम्पूर्ण कुप्रथा को रोकने मे पुलिस अधीक्षक राजगढ एवं खिलचीपुर पुलिस के सार्थक प्रयास की नारी शक्ति संगठन के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओ एवं संगठनो द्वारा भूरी भूरी प्रषंसा की जा रही है।