- खुजनेर, न्यूज़

गांजे की तस्करी करते हुए युवक गिरफ्तार

Spread the love

राजगढ़/ (देवेन्द्र सेन द्वारा) जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध जारी लगातार कार्रवाई के तहत थाना बोड़ा पुलिस ने 1 किलो 400 ग्राम गांजा मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं एसडी ओपी नरसिंहगढ़ नागेंद्र सिंह बेस के निर्देशन में उपरोक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना बोड़ा पुलिस द्वारा टीम बनाकर क्षेत्र के पाटीदार पेट्रोल पंप पचोर रोड बोडा के पास मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति अपने पास रक्खे एक बेग के साथ खड़ा पाया नजदीक पहुंचने पर वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से पकड़कर उक्त व्यक्ति के बैग को चेक किया गया जिसमें करीब 1 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत लगभग 18000 रुपए आंकी गई। आरोपी संतोष कुमार कुशवाह उम्र 28 वर्ष निवासी पचोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजे से भरा बैग विधिवत जप्त किया गया, आरोपी को थाने लाकर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 257/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ा राजपाल सिंह राठौर, उ नि तरुण सिंह चौहान, आर 642 रामनारायण जटिया, आर284 प्रवीण यादव एवं आर 685 धर्मवीर की विशेष भूमिका रही।