- उज्जैन, धार्मिक, विदेश, शहर

बोहरा समाज ने अमन और शांति के पैगाम के साथ मनाई ईद

Spread the love

उज्जैन/ दाऊदी बोहरा समाज ने कुर्बानी का त्योहार ईद-उल-अदहा रविवार को हर्षोल्लास से मनाया। समाज के खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने बताया की मस्जिद में सुबह 6:15 बजे ईद की नमाज अदा की गई समाजजनों ने एक-दूसरे को ईद मुबारक कहा। ओर समुदाय के लोगों ने देश मे अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद शहर आमील साहब ने कुर्बानी की रस्म अदा की बाद घर घर बकरे की कुर्बानी की गई। बुरहानी हॉल में शबाबुल ईदीज्जहाबी के सहयोग से 53 बकरे की कुर्बानी की रात 8:00 बजे आमिल साहब की अगुवाई में बुरहानी हॉल में मजलिस हुई बोहरा समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हकीमी मोहल्ला मे 34 बकरे ओर सैफी मोहल्ला में 32 बकरे की समाजजन ने कुर्बानी की। दिन भर बोहरा बाखल क्षेत्र में चहल-पहल का माहौल था। त्यौहार के दिन शांति व्यवस्था के लिए चिन्हित स्थानों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया। आज सुबह गोपाल मंदिर पर गार्डन बुटीक ग्रुप के बैनर तले बोहरा समाज के लोग निशुल्क पौधा वितरण करेंगे। उक्त जानकारी पीआरओ शेख अली असग़र भाई मोएदी ने दी।