- खुजनेर, न्यूज़

अखण्ड भारत दिवस पर विहिप ने निकाली बाईक रैली

Spread the love

खुजनेर/(देवेन्द्र सेन द्वारा) नगर खुजनेर में विहिप बजरंग दल अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया विशाबल वाहन रैली भी निकाली गई वही बजरंग दल के विभाग संयोजक दयाराम यादव द्वारा अखण्ड भारत के बारे में बताया गया की अखण्ड भारत भारत के प्राचीन समय के अविभाजित स्वरूप को कहा जाता है। प्राचीन काल में भारत बहुत विस्तृत था जिसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, बर्मा, थाइलैंड शामिल थे। कुछ देश जहाँ बहुत पहले के समय में अलग हो चुके थे वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि अंग्रेजों से स्वतन्त्रता के काल में अलग हुये अखण्ड भारत वाक्यांश का उपयोग हिन्दू राष्ट्रवादी संगठनों शिवसेना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा विश्व हिन्दू परिषद आदि द्वारा भारत की हिन्दू राष्ट्र के रूप में अवधारणा के लिये भी किया जाता है।इन संगठनों द्वारा अखण्ड भारत के मानचित्र में पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि को भी दिखाया जाता है। ये संगठन भारत से अलग हुये इन देशों को दोबारा भारत में मिलाकर अविभाजित भारत का निर्माण चाहते हैं। अखण्ड भारत का निर्माण सैद्धान्तिक रूप से संगठन (हिन्दू एकता) तथा ‘शुद्धि से जुड़ा है।विहिप जहाँ इस मुद्दे पर संशय में रहती है वहीं संघ इस विचार का हमेशा मुखर वाहक रहा है
वही इस मौके पर जिला मंत्री सजंय नागर जिला सह संयोजक संदीप भिलाला जिला गोरक्षा प्रमुख गोविंद मालवीय जिला सत्संग प्रमुख सुनील नागर कमल पुष्पद जिला अखाड़ा प्रमुख सोनू यादव लेखराज सिसोदिया अंकित यादव सुनील यादव कारण सिंह यादव नारायण कुंभकार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे