- न्यूज़

वीर सपूतों का सम्मान भी है देशभक्ति- कर्नल पाण्डेय

Spread the love

छतरपुर/शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एम पी बटालियन छतरपुर में भी कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों को श्रध्दांजलि तथा वीर सपूतों को सम्मान अर्पित करने वृक्षारोपण,पेंटिंग,रैली व व्याख्यानों जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने अपने संबोधन के दौरान कैडिटो से वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना रखने और ईमानदार रहकर देशहित में कार्य करने को कहा।वहीं कैडिटो ने इस अवसर पर पेंटिंग में देशभक्तिपूर्ण भावनाओं को उकेरा और पौधे रोपित कर उनके संरक्षण की शपथ ली ।इस कार्यक्रम के दौरान बटालियन पी आई स्टाफ,छतरपुर के महाराजा महाविद्यालय,गर्ल्स काॅलेज,एम एल बी स्कूल,एक्सीलेंस नंबर वन व टू से ए एन ओ तथा बड़ी संख्या में एनसीसी कैडिट उपस्थित रहे ।
कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बटालियन के अंतर्गत आने वाले संस्थानों जवाहर नवोदय विद्यालय व पी जी काॅलेज टीकमगढ़,छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना, नवीन व पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव की एनसीसी इकाईयों द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है।