- उज्जैन, न्यूज़, शहर

महाराजा महाविद्यालय छतरपुर के भूगर्भशास्त्र विभाग का लहराया परचम

Spread the love

छतरपुर/शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाराजा महाविद्यालय छतरपुर की स्वशासी प्रकोष्ठ द्वारा हाल ही में घोषित इस वर्ष के परीक्षा परिणामों ने साबित कर दिया है कि महाविद्यालय का भूगर्भशास्त्र विभाग विभागाध्यक्ष डाॅ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह व डाॅ पी के जैन के अथक प्रयासों से विगत तीन वर्षों में लगातार प्रगति की ओर बढ़ा है।विभागाध्यक्ष डाॅ सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि इस बार भूगर्भशास्त्र गणित समूह से रिद्धि जैन ने बीएससी प्रथम वर्ष में पहला, भूगर्भशास्त्र बायो समूह से मदन साहू ने बीएससी द्वितीय वर्ष में छटवां व बायो समूह में दूसरा स्थान तथा पिछले वर्ष भूगर्भशास्त्र में 92 फीसदी अंक हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाकर तथा एमएससी प्रीवियस के कौसर अली ने 82.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विभाग का परचम लहराया है।विभागाध्यक्ष डाॅ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने अथक प्रयासों से अवगत कराते हुए बताया कि वह समस्त विद्यार्थियों का आधुनिक युग में जरुरी चहुंमुखी विकास चाहते हैं।हाल ही में विभाग के लिए आधुनिक सुविधायुक्त अतिरिक्त कक्ष के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।जिसके पारित होने की शतप्रतिशत संभावना है ।विद्यार्थियों को प्रायोगिक ज्ञान उपलब्ध कराने हेतु भी आधुनिक नवीन उपकरण भी बड़ी मात्रा में मांगाए जा रहे है।
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विगत वर्षों में विभाग से पढ़कर निकले कई विद्यार्थी देश के अलग-अलग हिस्सों में उच्च पदों पर आसीन हुए हैं।जिसमें संजीव कुमार ने जियोलाॅजिकल सर्वे ऑफ इंडिया जी एस आई में आॅल इण्डिया रैंकिंग में 8 वां स्थान हासिल किया तथा वर्तमान में ए सी एफ पद पर,सोनल सिंह तोमर माइनिंग ऑफिसर,डाॅ ओम प्रकाश साहू असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर एमपीपीएस से चयनित तथा डाॅ प्रभा शर्मा,डिवाकर चतुर्वेदी,राजेश गंगेले,सुनीत राजपूत,डाॅ नूतन जैन माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर के नाम शामिल हैं।
बीएससी द्वितीय वर्ष में छटवीं व बायो में द्वितीय स्थान प्राप्त मदन साहू ने विभाग के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कक्षाओं के दौरान विभागाध्यक्ष डाॅ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विषय संबंधित ज्ञान के साथ ही इंग्लिश,नैतिक मूल्य,व्यक्तित्व विकास पर भी फोकस करते हुए विद्यार्थियों की आंखें खोलने का कार्य किया गया ।वहीं विभाग के प्रोफेसर डाॅ. जी पी सिंह सर,डाॅ पी के जैन सर व गैस्ट फैकल्टी टीचर राहुल ताम्रकार सर,ज्योति त्रिपाठी मेम तथा अल्ताफ हुसैन सर द्वारा विभाग के वाट्सएप समूह के माध्यम से हम सभी विद्यार्थियों की समस्याएं काॅलेज टाइम न होते हुए भी पूर्ण उत्साह से हल करने का अद्वितीय व अतिसराहनीय कार्य किया गया।वहीं बीएससी प्रथम वर्ष में पहला स्थान प्राप्त रिद्धि जैन ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सर्वोत्तम बताया।एमएससी के विद्यार्थी कौसर अली ने विभाग को अनुशासित व शांतिपूर्ण बताया ।
विभाग के सभी विद्यार्थियों ने विभाग द्वारा विद्यार्थीहित में किए जा रहे सभी प्रयासों की सराहना करते हुए सभी विभाग स्टाफ का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया है।