- इंदौर, उज्जैन, न्यूज़, शहर

मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए निराशाजनक है बजट 2019

Spread the love

उज्जैन -इंदौर/( ताहिर कमाल सिद्दीकी द्वारा) आम बजट-2019 को लेकर जहां सत्ता पक्ष इसकी सराहना कर रही है, वहीं विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना भी शुरू कर दी है। आम बजट पर कांग्रेस के नेता अन्नू पटेल ने निराशा व्यक्त की है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट में मध्यमवर्गीय की अनदेखी की गई है, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत दिशा देने में मध्यमवर्गीय की बड़ी भूमिका रहती है। इस तरह के बजट से देश को आर्थिक मंदी झेलना पड़ेगी। उन्होंने कहा ये बजट निराशाजनक है क्योंकि पेट्रोल- डीज़ल की कीमतों में आमजन को राहत प्रदान करने की बजाय इसे ओर महंगा कर दिया गया।
खजराना में रहने वाले कांग्रेसी नेता अन्नू पटेल ने कहा किसान, युवा, महिला, मध्यमवर्गीय हर किसी के लिए निराशाजनक बजट है।
इस तरह की राय उज्जैन अग्रवाल ने मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट अर्पित गोयल ने व्यक्त करते हुए कहा कि बजट से प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर कुछ बड़े पूंजीपतियों को मदद मिलेगी।बजट में पेट्रोल डीजल को gst के अंतर्गत लाने की उम्मीद थी
नही हुई, ओर पेट्रोल डीजल के 3₹ रेट बढ़ गए है
जिससे महंगाई बढ़ेगी
युवाओं को रोजगार के लिए कोई नई योजना इस बजट में नही है