- न्यूज़

एनसीसी कैडिटो ने ली स्वच्छता की शपथ

Spread the love

छतरपुर/ 1 जुलाई से 11 जुलाई तक चलाए जा रहे मेगा प्रदूषण जागरुकता पखवाड़े के अंतर्गत महाराजा महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आमंत्रित विषय विशेषज्ञों डाॅ अशोक असाटी, डाॅ अनिल सिंह पटेल व एनसीसी अधिकारियों कैप्टन आर पी कुम्हार,केयरटेकर बी डी नामदेव ने अपने दिए गए व्याख्यानों से कैडिटो को जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ व कैडिटो ने स्वच्छता रखने और प्रदूषण रोकने की शपथ ग्रहण की।कार्यक्रम के दौरान एनसीसी स्टाफ सहित सीनियर अंडर ऑफिसर राघवेन्द्र नामदेव,अंडर ऑफिसर मदन साहू,कैडेट्स वरुण रावत,नीरज कुशवाहा,अनुराग पाल,कपिल पाठक,शिवम पटेल,प्रदीप पटेल,कल्लू कुशवाहा,गौरीशंकर राजपूत व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कैप्टन आर पी कुम्हार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत हम 11 जुलाई तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम जैसी गतिविधियां संचालित करेंगे।