- इंदौर, न्यूज़, शहर

न ताई,न भाई इंदौर में आ गए सांई

Spread the love

(आनंद जैन)
इंदौर/आखिर ताई और भाई की खिचतान में सांई शंकर लालवानी का भला हो गया। लम्बी जदो जहद के बाद भाजपा ने इंदौर की लोकसभा सीट से शंकर का नाम घोषित कर दिया है। दो दिन पहले भी इस नाम पर मौहर लग गई थी,लेकिन ताई गुट ने ही विरोध दर्ज कराकर फैसला रद करा दिया था। ताई की लम्बी पारी के बाद उन्हें बैठा दिया गया। नए चैहरे के रूप में सिर्फ़ कैलाश विजयवर्गीय का नाम सामने आ रहा था,लेकिन ताई और भाई सियासत ने इसे धोकर रख दिया। बार बार नए समीकरण बनते रहे।कभी ताई ने तो कभी भाई ने किसी अन्य प्रत्याशी को सामने नहीं आने दिया। जिसके चलते भाजपा के मांथे पर पसीना आ गया। पंकज संघवी के मैदान में आने के बाद भाई ने भी लडने से मना कर दिया। भाई के मना करने के बाद ही ताई ने अपने वालों के नाम चलाना शुरु कर दिए। शिवराज ने भी इन नामों में से शंकर के नाम पर हामी भर दी।जिसके चलते संगठन ने शंकर का नाम घोषित कर दिया। हालाकि इंदौर भाजपा का गढ है लेकिन कांग्रेस की और से भी मजबूत प्रत्याशी के रूप में संघवी को उतारा है। अब ये तो परिणाम ही बताएगे कि आखिर जीत का सेहरा किसके सिर पर चढता है।