- उज्जैन, न्यूज़, शहर

22 जनवरी को हर घर दीपक लगाने के आव्हान के साथ निकली बैरवा दिवस की रैली

Spread the love

उज्जैन। संत बालीनाथ महाराज की जयंती एवं बैरवा दिवस पर प्रतिवर्षानुसार प्रभातफेरी व विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली का शुभारंभ संत बालीनाथ मंदिर पर पूजन अर्चन कर किया गया ।  समिति सदस्य दिनेश जाटवा ने बताया कि वाहन रैली संत बालीनाथ मंदिर बागपुरा से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए किशनपुरा पहुंची। बैरवा दिवस पर बागपुरा से निकली वाहन रैली में हजारों की संख्या में  समाजजन एकता का संदेश देते हुए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर हर घर पर दीप जले इसका भी आह्वान किया गया । रैली में भारतीय संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज युवाओं के हाथों में था तथा बैरवा संत शिरोमणि श्री बालीनाथ जी के रथ पर सन्तगण विराजित थे। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया व पुष्प वर्षा की गई।
रैली बागपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सिंधी कॉलोनी चौराहा, हरि फाटक ब्रिज, बेगम बाग, महाकाल घाटी, गोपाल मंदिर, कंठाल, नई सड़क, मालीपुरा, देवास गेट, चामुंडा माता होते हुए तीन बत्ती चौराहा पहुंचे यहां संत बालीनाथ का पूजन किया गया। तत्पश्चात टावर चौक, शहीद पार्क होते हुए किशनपुरा पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। रैली समापन पश्चात संतो का सम्मान किया गया । इसके पूर्व अखिल भारतीय बैरवा महासभा द्वारा प्रातः 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो कि बालीनाथ मंदिर बागपूरा से शुरू होकर किशनपुरा पर समाप्त हुई। रैली के शुभारंभ अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक महेश परमार, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, समाजसेवी नारायण यादव, चेतन यादव, अजीतसिंह, रवि भदोरिया शामिल हुए । इस अवसर पर पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, पार्षद सुरेंद्र मेहर, दीपक मेहरा, दिनेश जाटवा, राजेश जारवाल, जितेंद्र तिलकर, सुरेंद्र मरमट, मनोज नागवंशी,  बद्रीलाल मरमट, लालचंद भारती, पार्षद जितेंद्र कुवाल, श्रीमती मीना जोनवाल, मनोज लोदवाल, राजकुमार खलीफा, सतीश मरमट, मनीष जाटवा, आशीष भदाले, आनन्द बागोरिया, हेमंत गोमे, प्रभुलाल जाटवा, सुनील गोठवाल, सुनील चावंड, सुशील वाडिया, शीला मरमट, वंदना मिमरोट सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे ।