- उज्जैन, न्यूज़, शहर

कानून व्यवस्था को लेकर सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों की ली बैठक

Spread the love

▪️ रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु सुझाव किए साझा।

उज्जैन/ पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आज  पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की समस्या एवं उज्जैन जिले की कानून व्यवस्था को सुगम व सदृढ़ बनने के लिए अपने सुझाव साझा करने हेत बैठक ली गई ।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गुरुप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक (माधवनगर) श्रीमती दीपिका शिंदे, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  ओमप्रकाश मिश्रा उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ऐसे पुलिस अधिकारी जिन्होंने उज्जैन जिले में पदस्थ होकर अपनी सेवा दी है जिन्हें ज़िले की क़ानून व्यवस्था ,यातायात व्यवस्था तथा समय समय पर होने वाले त्योहारों की व्यवस्थाओं के संबंध में अनुभव रहा है उनसे जिले की कानून व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों से सुझाव लिए गए, उनकी समस्याओ को सुना एवं वाट्सएप के माध्यम से अवगत किया जाने, पुलिस सेवा में जरूरत पड़ने पर अपनी स्वेच्छा से महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था/ड्यूटी में सहयोग प्रदान करने को बताया गया। सेवा निवृत्त अधिकारियों द्वारा उनके अनुभव वर्तमान में पदस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ साँझा किए जाएंगे और नए पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जावेगा
सेवानिवृत्त अधिकारीयो द्वारा पुलिस विभाग में विभिन्न जिलो में पदस्थ होकर दी गई सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई । उच्चाधिकारियों द्वारा उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई।