- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

मैं राज्यपाल की हैसियत से नहीं वरन सामान्य सेवक बनाकर गरीबों की मदद करना चाहता हूं- महामहिम

Spread the love

 

उज्जैन /मैं राज्यपाल की हैसियत से नही वरन सामान्य सेवक बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता हूं, राजभवन आराम की नही बल्कि सेवा की जगह है, अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में जो सेवा सुधीर भाई कर रहे है, ऐसी सेवा मैं भी करना चाहता हूं और दीक्षान्त समारोहों में बच्चो को कहता हूं कि पढ़ लिखकर सिर्फ पैसा कमाने का उद्देश्य मत रखना, अपने माता-पिता की, देश की, राज्य की, गरीब दीन दुखियों की सेवा भी करना यदि शिक्षित बच्चे सेवा से पीछे हटते है तो उन्हें निकम्मा कहा जाएगा। उक्त उद्गार महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवक सम्मेलन 2023 के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त करते हुए कहे कि राज्यपाल पद के कार्य की शुरूआत सेवाधाम आश्रम में आकर मानव सेवा को देखा और सुधीर भाई द्वारा किए जा रहे प्रकल्पों से जुड़ा और यहां निवासरत बच्चों, युवाओं, बुजुर्गेां, दिव्यांगों, बहु दिव्यांगों से मिला यह मेरा सौभाग्य है।

महामहिम ने कहा कि जब समाचार पत्रों – चैनलों पर देखता हूं कि बच्चों ने माता-पिता को घर से निकाल दिया तो मन बहुत व्यतिथ हो जाता है, मैं हमेशा कहता हूं कि मानव जीवन बार-बार नही मिलता, इसे समाज सेवा में भी लगाना यदि यह करते रहोगे तो जीवन में आत्म संतोष मिलेगा। देश को समाजसेवकों की बहुत आवश्यकता है। आत्मा में संवेदना होना चाहिए तभी वैदना होगी, यदि संवेदना नही है तो दिल पत्थर है। सेवाधाम जो कार्य कर रहा है ऐसी समाज सेवा सबको करना चाहिए। मंच पर सेवाधाम आश्रम अध्यक्ष डाॅ. ़ऋषि मोहन भटनागर, संस्थापक सुधीर भाई गोयल एवं सेवाधाम परिवार ने मालवी पगड़ी, माला एवं शाल से सम्मानित करते हुए आश्रम के विशेष बच्चों द्वारा तैयार हस्तशिल्प भेंट की। इस अवसर पर आश्रम में मानसिक रूग्ण महिला की चार दिन की कन्या को आशीष एवं दुलार किया।

समारोह की शुरूआत पुलिस बैण्ड उज्जैन द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुई। आश्रम की दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल के स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

स्वागत उद्बोधन देते हुए आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने आश्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही 1000 महिलाओं के आवासीय प्रकल्प की शुरूआत जल्द ही होने जा रही है, सेवाधाम लगातार मानव सेवा के कार्य कर रहा है और वर्तमान में 800 सदस्य एक वृहद परिवार के तरह रहते है।

पद्मश्री भीकूराम ईदाते ने डीएनटी फाउण्डेशन का परिचय देते हुए बताया कि घुमतु जाति के लोगो को नागरिकता दिलाने के लिए उनकी संस्था कार्य कर रही है।

आश्रम अध्यक्ष डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर दिल्ली ने आश्रम में आयोजित प्रथम अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवक सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में 200 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के अधिकारी, शिक्षाविद्, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अनेक पद्मश्री शामिल हुए और यह तथ्य निकलकर आया कि समाज सेवक अकादमी की स्थापना होनी चाहिए और समाज सेवक को भी आईएएस की तरह सम्मान एवं सुविधाऐं मिलना चाहिए।

बाल योगी उमेश नाथजी ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में सुधीर भाई जो कार्य कर रहे है वह एक मिसाल है।

महामण्डलेश्वर मंदाकिनी मां ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नही है।

कार्यक्रम में महामहिमजी की उपस्थिति में सुधीर भाई और डाॅ. ऋषि भटनागर द्वारा पद्मश्री भीकूराम ईदाते को वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण गोयल लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया।

*कार्यक्रम में पद्मश्री भुपेन्द्र कुमार सिंह, पद्मश्री उमा शंकर पाण्डे, पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, पद्श्री विद्या विंदू सिंह, भरत भाई पटनी, सतीश एवं हिमा नगरे, अनाम प्रेम, बालकृष्ण मिश्रा, डाॅ. श्वेता तोमर, अर्चित बंगानी, डाॅ.सच्चिदानंद झा, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, जस्टिस एम.आर. पाण्डे, प्रो. आनन्द गोड़ सहित अनेक समाजसेवियों का महामहिम की उपस्थिति में सेवा सम्मान से सम्मानित किया।

आभार पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे ने माना, संचालन श्रीमती अनिता गोयल एवं डाॅ. सचिन गोयल ने किया।

मंच पर महामहिमजी के साथ यह हस्तियां मौजूद रही

पद्मश्री भीकूराम ईदाते, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डे, पद्मश्री विद्या विन्दू, डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर, संत उमेश नाथ, महामण्डलेश्वर मंदाकिनी मां, प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डे, सुधीर भाई गोयल, जस्टिस एम.आर. पाण्डे एवं भरत भाई पटनी मौजूद रहे।

हैलीपेड पर स्वागत

सेवाधाम आश्रम के समीप बनाए गए अस्थाई हैलीपेड पर महामहिम का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर उज्जैन जिलाधिश कुमार पुरूषोत्तम, डाॅ. ऋषि मोहन भटनागर, एडीएम, प्रो. अखिलेश कुमार पाण्डे सहित अनेक शासकीय अधिकारी ने आगवानी की।

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में स्वागत

अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम के मुख्य द्वार पर सुधीर भाई, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी सहित आश्रम के दिव्यांग, बहु दिव्यांग बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्ग स्त्री-पुरूषों ने पुष्प वर्षा कर सेवाधाम सद्गुरू बैण्ड के माध्यम से भव्य स्वागत किया। आश्रम के विशेष बच्चों ने मलखम्ब का प्रदर्शन भी किया।