- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन उत्तर विधानसभा में भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी वादों के साथ पहुंच रहे हैं मतदाताओं का आशीर्वाद लेने

Spread the love

उज्जैन/ वैसे उज्जैन उत्तर विधानसभा पर अब तक भाजपा विजय परचम लहराती रही है इस बार भाजपा ने नए चेहरे के रूप में अनिल जैन को मौका दिया है वहीं कांग्रेस ने तीन बार से पार्षद निर्वाचित हो रही माया राजेश त्रिवेदी को अवसर देकर भाजपा को चुनौती देने की तैयारी की है। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी फंडे के साथ मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लेने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं। यह अलग बात है कि मतदाताओं का आशीर्वाद मतदान के दौरान किस प्रत्याशी को मिलेगा यह अभी नहीं कहा जा सकता।

कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क के दौरान बनाए दीपक

उत्तर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड क्रमांक 4 में सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए संचित शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम महादेव मंदिर में सभी वरिष्ठ जनों के साथ पूजन अर्चन एवम आशीर्वाद लेकर प्रचार प्रारम्भ किया। जनसम्पर्क के दौरान वार्डवासियों ने सड़क, ड्रेनेज समस्या,साफ पानी जैसी मूलभूत स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया,श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने सभी समस्याओ के रोडमैप के माध्यम से ठोस निराकारण का विश्वास सभी लोगो को दिलाया, श्रीमती त्रिवेदी ने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सुखराम प्रजापत के निवास पर दीपावली पर्व के लिए बनाये जा रहे दीपक निर्माण में भी हाथ बटाया।
जनसम्पर्क मुख्य रूप से गायत्री नगर,संजय नगर,राजेन्द्र नगर, नागेश्वर धाम, वर्धमान नगर,महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में सम्पन्न हुआ। जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से रवि भदौरिया,महेश सोनी, आजाद यादव, अशोक भाटी, योगेश शर्मा, शैलेन्द्र व्यास, परमानन्द मालवीय ,श्रवण शर्मा,मुजीब सुपारीवाले, गीता यादव,इमरान खान, गोपाल बागरवाल, सोनू चौधरी,बाबू यादव,अभिषेक लाला शर्मा, विशाल यादव, राजू तोमर, मनीष गाडगे, मनीष कुमायूं,विजय तिवारी,आकाश शर्मा, किशन राजपूत, राजेश माहेश्वरी,सुधीर सांखला, धर्मेश हाड़ा, योगेश मीणा, करण सिंह,अखलाक खान,गजेंद्र मारोठिया, शाकिर खान,सतीश शुक्ला, विजय त्रिवेदी, उपाध्याय जी वकील साब, अर्पित दुबे,जीतू शुक्ला, पंकज सोलंकी,,जगदीश गुजराती, मनीष गोसर, सुखराम , महेश मालवीय,रमेश मेहता,गोपाल पटेल,अशोक आकोदिया,ईश्वर बना, पुरुषोत्तम कहार,सरदार सिंह बडेलिया,चंचल गुरु,योगेश साद, सुदर्शन गोयल,कैलाश सोनी, अरुण वर्मा,, छोटेलाल मंडलोई,बम्बू पाठक,बबलु खिंची,चेतन बट, हर्ष बारोड, लक्की ठाकुर, जयेश देवड़ा,देवेंद्र पाटनी,अर्जुन मालवीय, पन्ना परमार,ललित लुल्ला, मनीष व्यास, धर्मेंद्र खूबचंदानी,विक्की भदौरिया, प्रयाग त्रिवेदी, नीलेश योगी,वीरेंद्र गोसर, शुभम शर्मा,अजय दुबे,फूलचंद जरिया आदि कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन की लुटिया डुबोने में लगा है मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा

इस चुनाव में कार्यकर्ताओं की मंशा के अनुरूप भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में उज्जैन उत्तर विधानसभा से नए चेहरे अनिल जैन को अवसर दिया है। श्री जैन इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ रखते हैं और उनकी तैयारी भी लंबे समय से देखने को मिल रही थी लेकिन चुनाव में अवसर मिलने के बाद उनकी टीम में शामिल मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा अनिल जैन की लुटिया डूबाने की तैयारी कर रहा है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन के चुनावी कार्यक्रम की जानकारी न पहुंचना कहीं ना कहीं मीडिया प्रभारी की अब परिपक्वता को जाहिर करता है। विदित रहे की उज्जैन जिले की मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी इन्हीं के कंधों पर है और यह चांद मीडिया कर्मियों से संबंध में मधुरता बनाकर अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं जिससे मीडिया कर्मियों में भाजपा की साफ स्वच्छ छवि को धूमिल किया जा रहा है। चुनाव के समय ऐसे घटनाक्रम उदाहरण के रूप में भी देखे जा सकते हैं। 3 दिन पहले भाजपा के संभागीय मीडिया कार्यालय में दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के द्वारा बुलाई गई पत्रकार वार्ता में संत अवधेश पुरी महाराज के द्वारा चुनाव न लड़ने की बात कही जाने और उसके बाद संत के साथ हुए व्यवहार में कहीं ना कहीं भाजपा की मीडिया प्रभारी श्री जटवा की भूमिका रही है। समय रहते भाजपा संगठन ने  ध्यान नहीं दिया गया तो चुनाव परिणाम बदल सकते हैं।