- इंदौर, न्यूज़, शहर

5 सदस्यीय गिरोह से लूट की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

Spread the love

– आरोपियों से 13 मोटर साइकिल सहित ब्रांडेड कंपनियों के लूट किए 10 मोबाइल बरामद।

इंदौर/ भंवरकुआ पुलिस ने मोटर साइकिल और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के पांच बदमाशों को बंदी बनाया है। उनके कब्जे से लाखों रुपए मूल्य की चुराई गई मोटर साइकिल और चोरी व लूटे गए मोबाइल जब्त किए गए।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान मनोज पीथमपुर जिला धार, करण किशनगंज जिला इन्दौर, विकास तिवारी पीथमपुर जिला धार के रुप में हुई उक्त बदमाशो के साथ दो विधि विरुद्ध बालक भी मिले हैं।
थाना भँवरकुआं इंदौर पर अप धारा 379, 411, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर बदमाशों से पूछताछ में शहर,देहात व जिला से चुराई गई 13 मोटर साइकिलें जिनमें पल्सर एमएस, पल्सर150, पल्सर125, टीव्हीएस अपाचे शामिल हैं। बदमाशों से चोरी व लूट के 10 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। जब्त माल की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक ये बदमाश महंगी व रेसर मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। वहीं सुनसान क्षेत्रों में पैदल चलने वाले लोगो को टारगेट कर मोबाइल चोरी/ छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे।पांचों बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।