- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन में बिगड़ी कानून व्यवस्था से सत्ताधारी भाजपाई हुए चिंतित

Spread the love

छेड़छाड़ की घटनाओं में इजाफा, हत्या जैसे गंभीर अपराधों से आम लोगो मैं भय का वातावरण, भाजपा ने पुलिस महानिरीक्षक से कानून व्यवस्था को ठीक करने को कहा

✍️राजकुमार अग्रवाल

उज्जैन/ धार्मिक एवं पौराणिक महत्व रखने वाली उज्जैन नगरी मैं इन दिनों लचर कानून व्यवस्था देखने को मिल रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सरेआम छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देने के साथ विरोध करने पर हत्या और प्राणघातक हमले जैसे संगीन अपराध के साथ पार्षद पर हमला ग्राफ को चरम पर दर्शा रहा है। आज इसी विषय को लेकर भाजपा संगठन और चुने हुए जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह से मिला और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के सुझाव दिए।

बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर यू अचानक भाजपा सक्रिय नहीं हुई है। आम जनता की चिंता उसे अभी तक नहीं थी लेकिन जैसे ही भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास पर मामूली विवाद के चलते चाकू घोंपने की घटना हुई। भाजपा संगठन एक्शन में आ गया और इस मामले को लेकर नगर अध्यक्ष विवेक जोशी महामंत्री विशाल राजोरिया संजय अग्रवाल महापौर मुकेश टटवाल सहित भाजपा पार्षद दल पुलिस महा निरीक्षक संतोष कुमार सिंह से मुलाकात कर अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था दुरुस्त करना होगी।

युवती का अप्रैल करने का प्रयास, विरोध करने पर परिवार को पीटा

चिमनगंज मंडी थाना अंतर्गत तिरुपति गोल्ड कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह के पुत्र का विवाह समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। परिवार के लोग शादी के बाद घर में सामान को जमाने में लगे हुए थे सभी आकाश सिंह नामक युवक उनके घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ आ गया और हंगामा करने लगे जिसका विरोध परिजनों ने किया तो आकाश सिंह का कहना था कि आज पार्टी करना है और हम तृप्ति को ले जाने आए हैं। जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई देखते ही देखते आकाश सिंह ने अपने अन्य साथियों को और बुला लिया और घर में घुसकर प्रेम सिंह उसके पुत्र हेमंत तथा पुत्री तृप्ति तथा पत्नी कृष्णा देवी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बताते हैं कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि करीब आधे घंटे तक प्रेम सिंह के घर में घुसकर बदमाश हंगामा करते रहे। घटना में तृप्ति और हेमंत को गंभीर चोट आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही चिमनगंज मंडी पुलिस ने घायल तृप्ति के बयान की वीडियो ग्राफी तैयार करवा कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है

कार्तिक मेला हत्याकांड

पुण्य सलिला मां शिप्रा के तट पर उज्जैन नगर पालिक निगम के द्वारा परंपरा अनुसार कार्तिक मेले का आयोजन इस बार भी किया गया इस बार कार्तिक मेले में विवाद के मामले शुरू दिन से ही सामने आने लगे थे असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकानों की खरीदी बिक्री में कालाबाजारी के साथ-साथ जबरन कब्जा करने के मामले भी सामने आए इसी बीच मेले के अंतिम दिनों में आगर निवासी दीपू अपने बापू नगर के रिश्तेदारों के साथ कार्तिक मेला देखने के लिए पहुंचा जहां खालिक के झूले में दीपक की मौसेरी बहनों के साथ छेड़छाड़ की घटना होने पर विवाद गहरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झूला संचालक और उसके साथियों को खुला छोड़ दिया वही छेड़छाड़ की घटना के शिकार हुए परिवार को थाने ले आए वही दीपक घटनास्थल पर ही रह गया जिसका फायदा बदमाशों ने उठाते हुए दीपक की हत्या कर दी थी। इस घटना के विरोध स्वरूप हिंदू संगठन ने मोर्चा संभाला और मेले को त्वरित बंद करने की अपील की जिला प्रशासन की ओर से संतोष टैगोर ने मेला समाप्ति की घोषणा भी की किंतु व्यापारियों के निवेदन पर नगर निगम ने 13 दिसंबर तक मेला अवधि को बढ़ा दिया वही सभी झूलों को बंद करवा दिया।

कुल मिलाकर 3 दिन में हुई इन बड़ी घटनाओं ने उज्जैन शहर के आमजन को चिंता ग्रस्त कर दिया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों में भय की स्थिति देखने को मिल रही है ऐसा लगता है कि शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है