- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

भाजयुमो नेता पर लगाए बेबुनियाद आरोप, लोगों में गुस्सा

Spread the love

 

उज्जैन/ काला पत्थर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विवाद की स्थिति उपज गई जिसके परिणाम स्वरूप भाजयुमो नेता पर बेबुनियाद आरोप लगाए जाने से क्षेत्रीय नागरिकों में आरोप लगाने वाले के विरुद्ध गुस्सा देखा गया।
यह विदित रहे की रमेश चंद वाडिया नामक व्यक्ति के द्वारा कल पत्रकार वार्ता मैं सचिन वर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंत्री पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ₹5000 की राशि मांगने का आरोप लगाया था। जैसे ही यह खबर क्षेत्रीय लोगों के बीच पहुंची उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया सचिन वर्मा के साथ करीब 50 परिवार के महिला पुरुष नानाखेड़ा थाना पहुंचे और बेबुनियाद आरोप लगाने वाले रमेश चंद वाडिया की क्षेत्र में अश्लील हरकतों की शिकायत पुलिस से करते हुए जांच की मांग की। इस मामले में जब स्टेट वार्ता की टीम मौके पर पहुंची तो क्षेत्रीय नागरिकों ने रमेशचंद्र वाडिया पर आरोप लगाया कि वह शराब के नशे में सभी लोगों से अभद्र भाषा में बातचीत करता है इतना ही नहीं सड़क पर ही कपड़े खोलकर नहाना उसकी आदत में शामिल है। जिसका विरोध किए जाने पर मनगढ़ंत बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं